How to protect website from hackers and scammers? वेबसाइट को हैकर्स/स्कैमर्स से कैसे बचाएं?

वेबसाइट को हैकर्स/स्कैमर्स से कैसे बचाएं?/How to protect website from hackers and scammers?

5/5 - (1 vote)

वेबसाइट को हैकर्स/स्कैमर्स से कैसे बचाएं?

क्या आप भी अपनी वेबसाइट पर स्पैमी कमैंट्स और स्पैमी बैकलिंक से परेशान है ?यदि हाँ , तो अपनी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको एकदम सिंपल method के द्वारा अपनी वेबसाइट को हैकर और स्कैमर से सुरक्षित करने का तरीका बताने जा रहे है जिसमे बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च और प्लगइन के बिना आपको इस समस्या (प्रॉब्लम) को हल करने का तरीका बताने वाले है |

मेथड जो स्कैमर प्रयोग कर रहे ( आपकी वेबसाइट पर नियंत्रण के लिए )-

आपने कई बार अपनी वेबसाइट पर नोटिस किया होगा कि आपको वेबसाइट के कमैंट्स वाले सेक्शन मे बहुत सारे कमेंट देखेंने को मिलेंगे जो ना तो आपकी पोस्ट से सम्बंधित है और देखने में भी स्पैमी भी है | इसमें कमेंट करने वाले का केवल मुख्य उद्देश्य अनैतिक तरीके बैकलिंक लेना या फिर वेबसाइट को हैक करना होता है , क्योकि कमेंट के दौरान वो आपकी वेबसाइट या स्पैमी स्क्रिप्ट और कम प्रमाणित वेबसाइट इन्सर्ट कर देते है और आपको आप को कानो-कान खबर भी नहीं पड़ती है कैसे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग गिर रही है क्योकि इसके पीछे का भी मुख्य कारण भी स्पैमी कमेंट है

कैसे हम अपनी वेबसाइट को स्पैमर से प्रोटेक्ट कर सके है

वेबसाइट को स्पैमर और हैकर से प्रोटेक्ट करना के लिए सबसे पहले अपनी पोस्ट के नीचे कमैंट्स वाले सेक्शन से वेबसाइट वाले बॉक्स को डिसेबल (बंद ) करना होगा , क्योकि अधिकतर स्कैमर इसी हिस्से द्वारा आपकी वेबसाइट को क्षति पहुंचते है

Step by step process (चरण दर चरण प्रक्रिया)

  1. WordPress Dashboard
  2. Appearance
  3. customize
  4. Additional CSS

चलिए ऊपर दिए सभी बिन्दुओ को एक -एक करके आपके सरल तरीके से समझते है |

1. WordPress Dashboard

सबसे पहले आपको अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के डैशबोर्ड पर जाना होगा। यह आपकी वेबसाइट पर तभी दिखाई देगा जब आप अपने वर्डप्रेस में लॉग इन होंगे। और ये आपकी वेबसाइट बायीं तरफ दिखेगा

2.Appearance

डैशबोर्ड पर जाने के बाद आपको प्लगइन के ऊपर Appearance का ऑप्शन होगा , उस पर आपको क्लिक करना होगा |

3.customize

जैसे ही आप Appearance पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया स्लाइड खुलेगी , जहाँ पर दूसरे नंबर पर customize का ऑप्शन होगा , वहां पर क्लिक करना होगा

4.Additional CSS

जैसे ही आप customize के ऑप्शन पर क्लिक कर देते है नयी स्लाइड में सबसे नीचे Additional CSS ऑप्शन होगा , वहां पर क्लिक करना होगा | अब आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा , जहाँ पर आपको उपलब्ध कराई जा रहे CCS CODE को कॉपी करके इसी Additional CSS वाले बॉक्स ने paste करना होगा|

हमने इस पोस्ट मे छोटी से छोटी जानकारी सरल तरीके से आपको समझाने की पूरी कोशिश और हमारे द्वारा दिया गया css कोड पूरी तरह से सुरक्षित है | आप अपने उपयोगी सुझाव हमारे साथ साझा कर सकते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top