download learning driving license.

Learning Driving License kaise Download Karen.

4/5 - (1 vote)

लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें ?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है विनय और आज की इस पोस्ट माध्यम से हम आपको बताएंगे, की कैसे हम घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड( Online Learning Driving License Download ) कर सकते हैं| अगर आप भारत के निवासी हैं और अपने भारत के किसी भी राज्य से अपना लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए अप्लाई किया था | जो की किसी भी आरटीओ अथॉरिटी द्वारा अप्रूव कर दिया गया है| तो अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको वह आसान से स्टेप बताएंगे जिसकी मदद से आप इस लर्निंग लाइसेंस की पीडीएफ कॉपी को अपने पास सेव करने के साथ-साथ प्रिंट ले सकते हैं| तो चलिए आगे इस आर्टिकल में हम आपको एक-एक करके वह सभी स्टेप बताएंगे जिसके माध्यम से आप Learning Driving License Download कर सकते हैं|

लर्निंग लाइसेंस की वैधता( Learning License validity ) कितने समय के लिए होती है ?

जैसा कि हम जानते हैं कि आप पहली बार अपना लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करें हैं और आप अपना लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड करने वाले तो आपको यह जाना बहुत जरूरी हो चुका है कि आखिर आपकी लर्निंग लाइसेंस की वैधता कितनी समय की होती है| तो हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं| लर्निंग लाइसेंस की वैधता जारी होने वाली तिथि से केवल 6 माह की होती है| इसी 6 महीने के अंदर आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस के परमानेंट के लिए अप्लाई करना होता है| और अगर आप एक बार वैलिडिटी डेट को पूरा कर देते हैं, तो आपको फिर से Learning Driving License के लिए अप्लाई करना पड़ता है| हमारा आपके लिए सुझाव है कि लर्निंग लाइसेंस के एक महीना पूरे होते ही आप इसे परमानेंट के लिए apply कर दे |

Learning Driving License Download करने के लिए आवश्यक दस्तावेज |

आप अपने लर्निंग लाइसेंस को 3 तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं | लर्निंग लाइसेंस को डाउनलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर( आधार से लिंक मोबाइल नंबर) -इसी पर आपको OTP प्राप्त होगी जिसके माध्यम से आप वेरिफिकेशन कर सकते हैं
  • एप्लीकेशन नंबर ( Application NO)
  • अप्रूवल के बाद प्राप्त लर्निंग लाइसेंस नंबर ( leaning License )
  • जन्मतिथि ( Date of Birth)

आपकी जानकारी के लिए हम बता दे| लिस्ट में दिए जाने वाले( 3) तीनों पॉइंट में किसी एक का प्रयोग करके साथ में जन्मतिथि का भी प्रयोग करके आसानी से अपने लर्निंग लाइसेंस को डाउनलोड कर सकते हैं

लर्निंग लाइसेंस को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आवश्यक स्टेप्स-

जैसा कि हमने आपके ऊपर ही बता दिया है| की लर्निंग लाइसेंस को डाउनलोड करने के लिए तीन तरीके हैं लेकिन सबसे जरूरी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर का चालू होना है क्योंकि जब तक आप ओटीपी को वेरीफाई नहीं कर पाएंगे तब तक हम वेबसाइट के माध्यम से लाइसेंस को डाउनलोड नहीं कर सकते-चलिए एक-एक करके हम वह सारे स्टेप्स आपको बताते हैं जो लर्निंग लाइसेंस को डाउनलोड करने के लिए अति आवश्यक है|

  1. अपने लर्निंग लाइसेंस को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Google पर जाकर Privahan Sewa टाइप करना होगा | अब आपके सामने पहले नंबर पर जो वेबसाइट आ रही है privahan.gov.in उस पर क्लिक करना होगा- आप चाहे तो अपने ब्राउज़र के URL Box डायरेक्ट ही Privahan.gov.in को टाइप करके ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं

2. जैसे ही आप ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचेंगे | वेबसाइट के मेनू बार में आपको Online Services वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | अब आपके सामने ऑनलाइन सर्विसेज के ऑप्शन में दूसरे नंबर पर Driving License Related Service वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा

3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | जहां पर Please select the State from where the service is to be taken लिखा होगा | और नीचे ड्रॉप डाउन मेनू में भारत के राज्यों की लिस्ट होगी | यहां पर आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा जहां से अपने लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था

4. जैसे ही आप अपने राज्य को सेलेक्ट करते हैं| आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है| जो की सारथी परिवहन का होगा | इस पेज पर आपको लाइसेंस से रिलेटेड सभी सर्विसेज उपलब्ध होगी|

5.अब आपके सामने जो पेज है ओपन हुआ है| इस पेज में सबसे ऊपर मेनू बार में पहले नंबर पर Learner License मेनू पर क्लिक करना होगा |

6.जैसे ही आप लर्नर लाइसेंसपर क्लिक करेंगे | एक Dropdown मेनू खुलेगा- इस Dropdown मेनू 6 नंबर पर आपको Print Leaner License ( form 3 ) पर क्लिक करना होगा |

7. Print Leaner License ( form 3) पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | जहां पर लर्निंग लाइसेंस को डाउनलोड करने के लिए तीन तरह से ऑप्शन दिए होंगे- Mobile No- , Application No. , Learning License | अब अपनी सहूलियत के अनुसार इन तीनों ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट करके आगे की ओर प्रोसीड के लिए सबमिट पर क्लिक करना होगा|

8.जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे-तो लर्निंग लाइसेंस बनवेट समय उपलब्ध कराएंगे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर One Time Password (OTP) जाएगा, जिसे भरने के बाद Submit पर क्लिक करना होगा-जैसा की नीचे पिक्चर में दिखाया गया

और इन सारे स्टेप्स को पूरा करने के बाद अब आपका Leaner License PDF form आपके ब्राउज़र में दिखने लगेगा | जिसे आप चाहे तो डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप प्रिंट भी कर सकते हैं

लर्निंग लाइसेंस के संबंध में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –

क्या हम लर्निंग लाइसेंस होने पर-सवारी के साथ गाड़ी को चला सकते हैं

जी नहीं, लर्निंग लाइसेंस के दौरान आप केवल या व्हीकल ट्रेनर या फिर अकेली चला सकते हैं सवारी बैठल के नहीं चला सकते हैं

Learning Driving License कितने समय के लिए वैध होता है ?

अगर हम लर्निंग लाइसेंस की वैधता की बात करें तो-या केवल 6 माह के लिए होती है|

Learning Driving License बनने के बाद कितने समय के अंदर परमानेंट कर सकते हैं?

अपने लर्निंग लाइसेंस को परमानेंट करने के लिए आपके पास कम से कम एक महीने पुराना लर्निंग लाइसेंस होना चाहिए|

लाइसेंस को डाउनलोड करने के लिए परिवहन विभाग कोई फीस लेता है?

नहीं लर्निंग लाइसेंस को डाउनलोड करने के लिए परिवहन विभाग कोई भी फीस चार्ज नहीं करता है

लर्निंग लाइसेंस को डाउनलोड करने की ऑफिशल वेबसाइट क्या है

https://sarathi.parivahan.gov.in/

आशा करते हैं आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से पूर्ण रूप से संतुष्ट है| अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ और परिवारजनों के साथ इसे साझा करें| आपके पास हमारी वेबसाइट से संबंधित कोई सुझाव है तो हमारे साथ हमारी ईमेल पर कांटेक्ट करके साझा करें|

Our Official Website- Click Here

Privahan Vibhag Official Website- Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top