how-to-download-rank-math-advance-settings-

Rank Math Advance settings कैसे डाउनलोड करके अपनी वेबसाइट पर अप्लाई करें?

5/5 - (1 vote)

Rank Math Advance settings

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको रैंक मैथ ( Rank Math) की एडवांस सेटिंग्स के बारे में पता होना बहुत ही जरूरी है| क्योंकि दोस्तों अपने कई बार अपनी वेबसाइट के गूगल सर्च कंसोल में कई सारी error को देखा होगा और आपको समझ में नहीं आता होगा आखिर मेरे द्वारा ऐसी क्या गलती हो गई है जिसकी वजह से कभी मेरे वेबसाइट में canonical link error आता है तो कभी मेरे पास डुप्लीकेट कंटेंट की error आता है तो कभी कोई दूसरी अन्य समस्या |

तो दोस्तों हम आपको बता देना चाहते हैं यह जो एरर आपकी वेबसाइट पर दिखती है इसके पीछे जो मुख्य कारण हमारे द्वारा Rank math को इंस्टॉल करने के बाद , सही ढंग से रैंक मैथ की सेटिंग को ना करना है| तो दोस्तों अपने हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे वह तरीका जिसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट को इन एरर से पूरी तरह से फ्री रख सकते हैं

रैंक मठ एडवांस सेटिंग को डाउनलोड करने से पहले उपयोगी दिशा निर्देश-

रैंक मैथ के एडवांस सेटिंग को अपने वेबसाइट पर अप्लाई करने से पहले हम आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी यह बता देना चाहते हैं कि अगर आपकी वेबसाइट में पहले से ही रैंक मठ इंस्टॉल है तो सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट पर किसी भी cache clear प्लगइन जैसे WP-Rocket या फिर Light clear cache से अपनी वेबसाइट के cache को क्लियर करते हैं

रैंक मठ एडवांस सेटिंग कैसे डाउनलोड करें ?

दोस्तों , अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए रैंक मैथ के एडवांस सेटिंग को डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको हमारी वेबसाइट के इसी पोस्ट के सबसे नीचे के भाग में आपको एक डाउनलोड लिंक मिलेगा जिस पर आप क्लिक करेंगे | क्लिक करने के बाद एक फाइल होगी उसे डाउनलोड कर लेना होगा | फाइल डाउनलोड होने के बाद आपको सबसे पहले अपने पीसी में किसी भी फोल्डर में सेव कर लेना होगा , और आगे का जो प्रोसीजर है हम आपको स्टेप बाय स्टेप इसी पोस्ट में बताने वाले हैं-तो आप सभी से हमारा अनुरोध है कि हमारे इस लेख को पूरा पड़े ताकि आप किसी भी प्रकार की गलती ना करें और एक अच्छे तरीके से अपनी वेबसाइट के रैंक मैथ की एडवांस सेटिंग को सेटअप कर सकें|

DOWNLOAD NOW

Rank Math एडवांस सेटिंग को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कैसे करें?

List item
List item
List item
  1. सबसे पहले जिस भी किसी वेबसाइट पर आप जो एडवांस बैंक मैथ की सेटिंग को अपलोड करना चाहते हैं उसके लिए वर्डप्रेस के डैशबोर्ड के थ्रू आपको वेबसाइट को लॉगिन करना पड़ेगा

2. वेबसाइट से लॉगिन हो जाने के बाद आपको वर्डप्रेस के डैशबोर्ड पर जाना होगा| जहां पर नीचे की ओर आपको रैंक मैथ का ऑप्शन दिखेगा, उसे पर आपको क्लिक करना है

3. जैसे ही आप रैंक मैथ के डैशबोर्ड पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, पेज पर आपको चार ऑप्शन देखेंगे और जो सबसे लास्ट वाला ऑप्शन इंपोर्ट और एक्सपोर्ट आपको वहां पर क्लिक करना होगा

4. अगली page पर आपको इंपोर्ट और एक्सपोर्ट दो ऑप्शन देखेंगे जहां पर आपको इंपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|

5. इंपोर्ट वाले ऑप्शन पर जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने कस फाइल का ऑप्शन आएगा उसे पर क्लिक करेंगे और आपके यहां पर इस फाइल को अपलोड करना है जो अभी आपने थोड़ी देर पहले डाउनलोड की थी

6. फाइल को अपलोड करने के बाद अपनी वेबसाइट पर एक बार फिर से कैसे cache क्लियर करना होगा-इतना करने के बाद सफलतापूर्वक आपकी वेबसाइट पर रैंक मैथ के एडवांस सेटिंग इंस्टॉल हो जाएगी

“”आशा करते हैं हमारे द्वारा आपको दी जाने वाली यह जानकारी से आप संतुष्ट होंगे |साथ ही साथ हम आपको यह विश्वास दिलाना चाहते हैं जो हमारे द्वारा आपके यहां पर फाइल दी जा रही है यह पूरी तरह वायरस से सुरक्षित है| यदि आपके पास हमारे इस वेबसाइट के लिए कोई भी सुझाव हो तो हमारे साथ जरूर सजा कर सकते हैं हमें ईमेल के माध्यम से आप कांटेक्ट भी कर सकते हैं””

Official website – Rank math- https://rankmath.com

Get latest Tech update- https://jankariinsights.in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top