Tata-Sumo-2024-1

Tata Sumo 2024  : Design, features , Price in India

5/5 - (1 vote)

Tata Sumo 2024 टाटा भारत में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है| इसके पीछे मुख्य कारण टाटा एक भारतीय कंपनी है और टाटा ने बहुत सारी ऐसी गाड़ियों को लांच किया है जिससे भारत में कार मार्केट में इसका नाम और ऊंचा हुआ है| दिन में से Tata Sumo टाटा सुमो प्रमुख है| जैसा कि आप सभी जानते हैं की टाटा ने टाटा सुमो का उत्पादन वर्ष 2019 में कार सुरक्षा मानकों को ध्यान रखते हुए बंद कर दिया था | लेकिन आज भी भारतीय लोगों में टाटा सुमो के प्रति पागलपन देखते ही बनता है| टाटा सुमो अपने दौर में चाहे फिर वह सरकारी कामकाज हो या फिर शादी बारात क्यों न हो | सभी जगह इस कार की डिमांड बहुत ज्यादा रहती थी आप सभी को यह जानकर बहुत ही खुशी होगी कि वर्ष 2024 में टाटा एक बार फिर से टाटा सुमो का उत्पादन करने जा रहा है जिसमें बहुत सारे ऐसे फीचर हैं जो आपको 30 से 35 लाख वाली महंगी गाड़ियों में देखने को मिलते थे साथ ही साथ कंपनी इस गाड़ी में इसके डिजाइन और इसकी सुरक्षा मानकों को भी ध्यान में रखते हुए बहुत सारे परिवर्तन किए हैं | अपने इस आर्टिकल के माध्यम से टाटा सुमो 2024 की सभी खूबियां से रूबरू कराने वाले हैं

नई जनरेशन की टाटा सुमो 2024 अनेक सारी खूबियां के साथ भारत में लांच होने वाली है अगर हम कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स की बात करें तो गाड़ी में आपको 10.5 इंच की टच स्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है जो आपके चाहे एंड्रॉयड डिवाइस हो चाहे फिर वह एप्पल डिवाइस हो उनके साथ कनेक्ट हो सकता है इसी के साथ-साथ गाड़ी में आपको फ्यूचरिस्टिक लाइट्स इतना ही नहीं टॉप वैरियंट में आपको सनरूफ और एडजेस्टेबल सीट्स भी प्रदान किया जा रहे हैं| इस गाड़ी में अंदर बैठने के लिए आपके कंफर्ट को भी काफी ध्यान दिया गया है जिसके लिए इन्होंने पर्याप्त बूट स्पेस दे दिया है

AspectDetails
ManufacturerTata Motors
StatusExpected in 2024
Launch Timeline in IndiaExpected: Mid 2024
Price in IndiaAnticipated Range: Significantly Higher Due to Advanced Features and Design
CompetitionCompeting With: Mahindra XUV 700, Mahindra Scorpio Classic, Mahindra Scorpio N, Kia Seltos, Hyundai Creta, Jeep Compass
DesignFuturistic and Premium
Exterior Features
– HeadlightsLED Connected with Sequential Turn Indicators and Fog Lights
– Front DesignRedesigned Grille and Sharp Bonnet Lines
– Rear DesignLED Connected Taillights, Chunky Bumper, and Skid Plate
– WheelsExpected Premium Alloy Wheels
Interior Features
– Infotainment10.25-inch Touchscreen with Wireless Android Auto and Apple CarPlay
– SunroofPanoramic with Memory Seats
– CabinFuturistic with Touch Panels
– SeatsPremium Leather, Ventilation, and Memory Function
Safety Features
– ExpectedADAS Technology, 6 Airbags, Hill Hold Assist, Electronic Stability Control, Tire Pressure Monitoring, ABS with EBD, Reverse Parking Camera, 360-degree Camera
Engine Options
– Diesel2.0-liter, 170 bhp, 350 Nm Torque, Manual, and Automatic Transmission
– Petrol1.5-liter Turbo, 170 bhp, 280 Nm Torque, Manual, and Automatic Transmission
Off-Road CapabilityExpected 4×4 Technology

-नई जनरेशन की टाटा सूमो में आपको पुराने वेरिएंट की टाटा सुमो की तुलना में डिजाइन में बहुत सारे परिवर्तन देखने को मिलेंगे जिसके कारण लोग इस गाड़ी की तुलना रेंज रोवर फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियों से कर रहे हैं| इस गाड़ी में टॉप टू बॉटम लेफ्ट टू राइट सभी तरफ से इस गाड़ी को आकर्षक बनाने में कंपनी ने परिवर्तन किया अगर बात करते हैं महत्वपूर्ण परिवर्तन की तो इसमें सामने की ओर आपको हैवी हैवी और क्लासी लुक के साथ पेश किया गया है साथ ही साथ इस गाड़ी में मिलने वाली हेडलाइट पूरी तरह से नए जमाने की एलईडी युक्त हैं इतना ही नहीं आपको जो हेडलाइट मिल रही है इसमें आपको टर्म इंडिकेटर और एक अलग से फोग लाइट भी दी जा रही है जो इसके लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बना रही है कंपनी ने इस गाड़ी में पीछे की तरफ भी बड़े स्तर पर बदलाव किए हैं जिनमें से प्रमुख रेयर प्रोफाइल में नए डिजाइन के साथ-साथ एलइडी कनेक्ट लाइट्स ,चंकी बंपर दिया गया है और इसमें आपको जो एलॉय व्हील मिलने वाले हैं|

नई जनरेशन की टाटा सूमो मेंADAS तकनीक देखने को मिलेगी| टाटा सुमो अपने यूजर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार इस गाड़ी में आपको 6 एयर बैग दिए हैं जिससे भारतीय यूजर में इस गाड़ी की प्रति सेफ्टी को लेकर होने वाली चिंता खत्म हो गई है इसके अलावा कंपनी से हिल होल्ड एसिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, दिया गया है हमADAS तकनीक की बात करें तो इसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल ,मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम ऑटो ड्राइविंग मोड और इमरजेंसी ब्रेक की सुविधा से युक्त है

अगर हम टाटा सुमो 2024 के केबिन के तरफ ध्यान देते हैं तो इस बार cabin बिल्कुल नए डिजाइन के साथ आने वाला है इस गाड़ी में आपको फ्यूचरिस्टिक सेंट्रल कंसोल बटन के साथ टच स्क्रीन पैनल्स और टच स्क्रीन इनबिल्ट लाइट मिलने वाली है| टाटा की अन्य गाड़ियों की तरह ही इस गाड़ी में भी आपको स्टेरिंग पर टाटा का क्लासी logo देखने को मिलेगा| इस गाड़ी में डैशबोर्ड पर आपको प्रॉपर स्पेस मिलने वाला है अगर बात करते हैं चार्जिंग पोर्ट की तो गाड़ी में सी पोर्ट की सुविधा उपलब्ध होगी अगर हम बात करते हैं सीट्स की तो केबिन में जो सीट से आपको मिलेंगे उन पर एक आरामदायक लेदर सीट्स मिलेगी इतना ही नहीं इस गाड़ी में ऊपर की रूप आपको अच्छी खासी मिलेगी जिससे अंदर बैठे लोगों के लिए उनकी यात्रा का अनुभव सुखद हो सकेगा|

टाटा मोटर्स ने टाटा सुमो का 2024 इंजन लॉन्च करने की घोषणा की है, जो कि पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगा। इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन शामिल होगा, जो 170 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा, और यह सिक्स स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। साथ ही, 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का भी विकल्प हो सकता है, जो 170 बीएचपी और 280 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा, और यह भी सिक्स स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा।

इसके अलावा, टाटा सुमो को फोर बाई फोर तकनीक के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा, जिससे यह खराब रास्तों पर भी अच्छी पकड़ बनाए रखने में मदद करेगा।

अगर हम टाटा सुमो के 2024 वेरिएंट की लॉन्च डेट की बात करें तो यह वेरिएंट कंपनी द्वारा 2024 की बीच में या फिर दिवाली के आसपास अपने आपको देखने को मिल सकता है

टाटा सुमो 2024 के ग्राम प्राइस की बात करते हैं तो जब पिछले वाले सुमन के वेरिएंट की अपेक्षा में थोड़ा अधिक है यहां पर आपको जो प्राइस देखने को मिलेंगे वह करीब 9 लाख से लेकर 14:30 लाख के बीच में आपको देखने को मिलेंगे

For More Official Info:- https://www.tatamotors.com/

For Latest Update- https://jankariinsights.in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top