UP Police Age Calculator
हमारा UP Police Constable Age Calculator – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस भर्ती में दिए गए ( 3 YEAR )तीन वर्ष के AGE रिलैक्सेशन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया | और अगर आप इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि आप UP Police Constable भारती के लिए योग्य हैं अथवा नहीं , यह आप बड़ी आसानी से हमारे इस कैलकुलेटर को USE करके जान सकते हैं
UP Police Constable Exam Age Calculator
UP Police Constable Age Calculator कैसे प्रयोग करें ?
UP Police Constable Age Calculator को प्रयोग करना बहुत ही ज्यादा आसान है जिसके लिए आपको निम्न चरण को फॉलो करना होगा|
- सबसे पहले वाले बॉक्स में आपको आपकी 10th की मार्कशीट के अनुसार जो जन्म देती है उसे अंकित करना होगा
- अब दूसरे नंबर पर जो बॉक्स आ रहा है, यहां पर आपको अपनी कैटेगरी जैसे- आप समान वर्ग से आते हैं या फिर बैकवर्ड क्लास से या फिर अनुसूचित जाति या फिर जनजाति से आते हैं, उसे सेलेक्ट करें|
- अब सबसे अंत में आपको calculate Age वाली बटन पर क्लिक करना होगा| जैसे ही आप कैलकुलेट एज पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपकी वर्तमान आगे और साथ ही साथ आपको रिजल्ट में या भी जानने को मिल जाएगा कि आप इस फॉर्म को भर सकते हैं अथवा नहीं |
Age Calculator for UP Police Constable exam
जैसा कि आप सभी को पता है की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और उच्चतम आयु 22 वर्ष थी | लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कॉविड19 की वजह से 3 वर्षों में कोई भी वैकेंसी ना निकलने के कारण इस वर्ष यूपी पुलिस कांस्टेबल एक्जाम के लिए आयु में छूट प्रदान की गई है-यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन करने के लिए सभी उपयोगी लिंक हमने नीचे दिए जिस पर जाकर आप अपना फॉर्म भर सकते हैं| जैसा कि आप सभी जानते हैं आवेदन 27 दिसंबर 2023 से चालू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2024 तक है.
UP Police official website- https://uppbpb.gov.in/Home/Notice
Our official website – https://jankariinsights.in/
Age Calculator for UP Police Constable exam 2023-2024 :
आशा करते हैं हमारे द्वारा बनाया गया UP Police Age Calculator आपके लिए उपयोगी साबित हो रहा होगा | अगर आपको यह tool पसंद आता है, तो यूपी पुलिस कांस्टेबल की तैयारी करने वाले दोस्तों के साथ इसे साझा करें धन्यवाद